Basic Computer Knowledge In Hindi:-हम आपको ये बताते चले कि आने वाले समय में Computer की Knowledge होना बहुत ही जरूरी हैं क्योकि आने वाले समय में सबकुछ Online होने वाला हैं और आप ये भी जानते ही होगें कि लगभग सभी प्रतियोगी परिक्षाओं में CCC को भी अनिवार्य कर ही दिया गया हैं। तो अगर आप को Computer के विषय में ज्यादा जानकारी नही हैंं या बिल्कुल भी नही हैं तो डरने कि कोई बात नही हैं क्योकि आज हम आपको Computer की Basic Knowledge Hindi में आपको देगें और बहुत ही सरल भाषा में जिससे कि आपको जल्दी और आसानी से समझ में आ जाये।
इन्हे भी पढ़ेे:-Most Important Computer Notes Download PDF
यहां पर हम आपको Basic Computer Knowledge In Hindi की PDF Book देगें और साथ ही साथ Computer के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी आपको देगें जिससे कि आप अधिक से अधिक कम्पूयटर के विषय में जान पायें और इन सभी PDF Book को एक बार जरूर पढ़िए आपको Computer बहुत ही Easy लगने लगेगा।
इन्हे भी पढ़ेे:-100 CCC Computer Question Exam in Hindi PDF 2019
What is Computer(कम्प्यूटर क्या है ?)
कम्प्यूटर गणितीय और अगणितीय क्रियाओं को करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है । यह आँकड़ों को इनपुट के तौर पर लेता है उन्हें प्रोसेस करता है और आउटपुट के तौर पर अर्थपूर्ण नतीजे प्रदान करता है । हम अपरिपक्व तथ्यों को आँकड़े के रूप में इकट्ठे करते हैं और ये आँकड़े कम्प्यूटर में डाले जाते हैं । कम्प्यूटर इन आँकड़ों को प्रोसेस करके हमें सूचनायें प्रदान करता है ।
अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है परन्तु ऐसा है नहीं । यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और गलती नहीं करता है । इसकी क्षमता सीमित है । यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट से बना है जिसका अर्थ गणना करना है । हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं । इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकट्टा करने के लिए होता है ।
इन्हे भी पढ़ेे:-Computer guru book tricky notes Hindi PDF Download
Computer अपना कार्य अकेला नही कर सकता है. Computer किसी कार्य को करने के लिए कई तरह के उपकरणों तथा प्रोग्राम की सहायता लेता है । Computer के ये उपकरण और प्रोग्राम क्रमश: ‘Hardware तथा Software ‘ के नाम से जाने जाते है ।
कम्प्यूटर एक यंत्र है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है । कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है । इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है ।
कम्प्यूटर की विशेषताएँ :
- यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात समय की बचत होती है ।
- यह त्रुटिरहित कार्य करता है ।
- यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है ।
- यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है ।
कम्प्यूटर के उपयोग :
- शिक्षा के क्षेत्र में
- वैज्ञानिक अनुसंधान में
- रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में
- बैंक में
- रक्षा में
- व्यापार में
- संचार में
- मनोरंजन में
कम्प्यूटर के कार्य
- डेटा संकलन (Data Collection)
- डेटा संचयन (Data Storage)
- डेटा संसाधन (Data Processing)
- डेटा निर्गमन (Data Output)
इन्हे भी पढ़ेे:-Latest CCC Online Test Notes Download PDF
Basic Computer Knowledge Question In Hindi Online Test
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- (A) वॉन न्यूमेन
- (B) जे एस किल्बी
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) इनमें से कोई नहीं
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
- (A) ATARIS
- (B) ENIAC
- (C) TANDY
- (D) NOVELLA
3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- (A) 1949
- (B) 1951
- (C) 1946
- (D) 1947
4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- (A) 1977
- (B) 2000
- (C) 1955
- (D) 1960
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- (A) गणना करनेवाला
- (B) संगणक
- (C) हिसाब लगानेवाला
- (D) परिगणक
6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 5 दिसम्बर
- (B) 14 दिसम्बर
- (C) 22 दिसम्बर
- (D) 2 दिसम्बर
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Central Processing Unit
- (B) Central Problem Unit
- (C) Central Processing Union
- (D) इनमें से कोई नहीं
8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- (A) Google
- (B) Yahoo
- (C) Baidu
- (D) Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- (A) माऊस
- (B) की-बोर्ड
- (C) स्कैनर
- (D) इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 बाइट
- (B) 1024 मेगाबाइट
- (C) 1024 गीगाबाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
इन्हे भी पढ़ेे:-CCC Question Paper with Answer & Practice Sets Download PDF
Computer Book for Competitive Exam in Hindi Contents:-
- Computer की पीढियाँ
- कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति तथा परिभाषा
- Computer मे प्रयुक्त होने वाले शब्द संक्षेप
- Input Device
- Computer का विकास क्रम
- Computer System के घटक
- Stander Toolbar Key Board Short Cut
- M.S Excel Shortcut Key
- Internet शब्दावली
- कम्प्यूटर के अति महत्वपूर्ण प्रश्न
- Computer Questions and Answer (Computer MCQ)
- Computer GK – Computer General Knowledge (कम्प्यूटर जीके)
- Computer Full Forms | A To Z Computer FullForms
- Computer Notes PDF Download कम्प्यूटर नोट्स
- Computer GK in Hindi – कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न
- CCC Question Notes In Hindi PDF Download
- आदि।
Basic Computer Knowledge In Hindi Download Live View
इन्हे भी पढ़ेे:-CCC Test Paper With Answer Download PDF Book
[su_button url=”http://freenotes.in/ccc-test-paper-with-answer-download-pdf-book/” target=”blank” style=”glass” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: file-pdf-o”]CCC Test Paper With Answer Download PDF Book[/su_button]
Super Speed Computer Course Download PDF book In Hindi
- 100 CCC Computer Question Exam in Hindi PDF 2019
- English Grammar Book Lucent Download PDF
- RRB NTPC Previous Year Paper PDF Book Download
- चंद्रयान मिशन 2 Hand written Notes for exam pdf 2019
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer :- Freenotes.in does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.