COMPUTER EBOOK

CCC Test Paper With Answer Download PDF Book

CCC Test Paper With Answer Download PDF Book:- Dear Students, CCC की तैयारी करने वाले students के लिए हम CCC Test Paper share कर रहे है CCC Test Paper With Answer Download PDF Book , CCC की तैयारी के लिए MCQ या mock test और Question Papers की आवश्यकता तो पड़ती ही है|

जरूर पढ़े:-CCC Question Paper with Answer & Practice Sets Download PDF

CCC का course आज के समय में कितना ज्यादा जरूरी हो गया हैं ये तो आप सभी जानते ही होगें लगभग सभी परिक्षाओं में ccc को अनिवार्य कर दिया गया हैं । तो अगर आप प्रतियोगी परिक्षाओँ कि तैयारी करते हैं तो ccc पास करना आपके बहुत ही उपयोगी हो जाता हैंं  तो इसके लिए हम आज आपको ccc का complete course Provide करा रहे हैं जिससे कि आप ccc के परिक्षा में सफलता प्राप्त कर सके।

CCC Test Paper Questions Answer In Hindi

  1. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था :  भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
  2. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है : डाटा को उपयोगी बनाना 
  3. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है : अंको का, अक्षरों का, चिन्हों का
  4. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था : प्रधान डाकघर, बेंगलुरु 
  5. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है : बुद्धिहिन 
  6. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है : कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना  
  7. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है : ULSIC 
  8. ULSIC – Ultra Large Scale Integration Chip
  9. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है : लेडी एडा आगस्टा 
  10. विशेष रूप से डिजाइन किए गए कंप्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है , कहलाते है : एम्बेडेड कंप्यूटर

1.निम्न में से कौन इनपुट ड़िवाइस नही है?

  1. की-बोर्ड़
  2. माउस
  3. मॉनीटर
  4. स्कैनर

2.इनमें से कौन सी pointing डिवाइस नहीं है?

  1. माउस
  2. जायस्टिक
  3. प्रकाशीय पेन
  4. प्रिंटर

3.कम्प्यूटर बन्द होने पर………के कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते है-

  1. स्टोरेज
  2. इनपुट
  3. आउटपुट
  4. मुख्य मैमोरी

4.……… से गेम खेलना आसान होता है-

  1. माउस
  2. की-बोर्ड़
  3. जायस्टिक
  4. लाइट पेन

5.निम्न में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है

  1. टचस्क्रीन
  2. लेजर प्रिन्टर
  3. डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर
  4. लाइन प्रिन्टर

6.मैमोरी शब्द का सम्बन्ध किससे है?

  1. लॉजिक से
  2. कंट्रोल से
  3. इनपुट से
  4. स्टोरेज से

7.कौन सा आदेश एक प्रक्रिया की विशेषताओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

  1. an
  2. ps
  3. du
  4. pid

8.विन्डोज में डिस्क ड्राइव सामान्य तरीके से डिलीट की गई फाइल…… में जाती है-

  1. रीसाकल बिन
  2. माई कम्प्यूटर
  3. विंडोज एक्सप्लोरर
  4. इनमें से कोई नही

9.एक एप्लीकेशन को डेस्कटाप पर स्थित शार्टकर द्वारा इस प्रकार खोला जा सक्ता है-

  1. इसके शार्टकट पर डबल क्लिक करके
  2. राइट क्लिक और ओपेन ऑप्सन चुनकर
  3. आयकन सिलेक्ट करके फिर enter key  दबाकर
  4. उपरोक्त सभी

10.एक एप्लीकेशन से दूसरे में डाटा या इमेजेस को एक्सचेंज करना इसके प्रयोग से किया जाता है-

  1. आयकन्स
  2. कंट्रोल पैनल
  3. क्लिपबोर्ड
  4. इनमें से कोई नहीं

11.रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम होते है-

  1. आनलाइन सिस्टम
  2. आफलाइन सिस्टम
  3. उपर्युक्त दोनों
  4. इनमें से कोई नहीं

12.विण्डोज XP का जारी होने का वर्ष है

  1. 2004
  2. 2000
  3. 2003
  4. 2005

13.लाइनक्स में हार्डडिस्क ड्राइव की प्रथम या मूल डायरेक्ट्री को कहा जाता है-

  1.  bin
  2. root
  3. home
  4. dev

14.प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

  • इनटेल
  • विशेष कार्य कार्ड
  • RAM
  • CPU

15.माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?

  • सॉफ्टवेयर
  • माइक्रोचिप
  • मॅक्रोचिप
  • सभी कथन सत्य है

 

16.कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?

  • मेमोरी
  • डाटा
  • आउटपुट
  • इनपुट

17. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?

  • मेमोरी द्वारा
  • सी पी यू द्वारा
  • इनपुट और आउटपुट द्वारा
  • पेरिफेरल्स द्वारा

18. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?

  • आउटपुट
  • प्रोसेस
  • इनपुट
  • सभी

19. सी पी यू का मुख्य घटक है ?

  • कंट्रोल यूनिट
  • मेमोरी
  • अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
  • ये सभी

20. कंप्यूटर की क्षमता है ?

  • निम्न
  • उच्च
  • सीमित
  • असीमित

21. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

  • मानव
  • कृत्रिम
  • शुद्ध
  •  अन्य

22. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

  • सामान्य
  • उच्च
  • निम्न
  • औसत

23. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

  • कंप्यूटर
  • मानव-मन
  • दोनों में बराबर
  • इनमें से कोई नहीं

24.इनपुट आउटपुट में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता है?
(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) CPU 
(D) इनपुट आउटपुट डिवाइस

 25.कंप्यूटर में डेटा कहा जाता है?
(A) संख्या
(B) प्रतीक को
(C) प्रदान की गई जानकारी
(D) संख्याओ और प्रतीकों वाली जानकारी 

26.सीपीयू का एक हिस्सा कौन सा है?
(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) ALU 
(D) प्रिंटर

27.ALU का अर्थ है:
(A) Arithmetic logic unit
(B) Arithmetic large unit
(C) All logic unit
(D) Arithmetic long unit

28.पहली गणना डिवाइस है:
(A) घडी
(B) कैलक्यूलेटर
(C) अबैकस 
(D) माउस

29.अबेकस का अविष्कार कहाँ किया गया?
(A) भारत
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) यूनान

30.किस पीढ़ी में माइक्रोप्रोसेसर पेश किया गया था?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

31.कंप्यूटर के पिता  कहा जाता है:
(A) मारकोनी
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) हेर्न्मन हैमिलटन
(D) एडिसन

32.पहले यांत्रिक कैलकुलेटर का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
(A)  ब्लेज़ पास्कल
(B) जैकर्ड
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) मारकोनी

 33.टेक्स्ट लाइन की शुरुआत में जाने के लिए कौन सी कुंजी दबाई जाती है ?
(A) Home
(B) Page Up
(C) Enter
(D) End

34.कीबोर्ड में फ़ंक्शन कुंजियों की संख्या है:
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

35.इनमें से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) माउस
(B) कीबोर्ड
(C) मॉनिटर
(D) जॉय स्टिक

36.कंप्यूटर में कीबोर्ड का कार्य है:
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेसिंग
(D) गणना करना

37.इनमें से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A)  मॉनिटर
(B)  प्रिंटर
(C)  प्लॉटर
(D)  जॉय स्टिक

38.किस मेमोरी में कंप्यूटर बंद करने पर डाटा समाप्त हो जाता है?
(A) Disc
(B) RAM 
(C) ROM
(D) CD

39.कौन सा शब्द मेमोरी से संबंधित है?
(A) लॉजिक
(B) कंट्रोल
(C) इनपुट
(D) स्टोरेज

 40.निम्न में से कौन सा स्टोरेज डिवाइस नहीं है?
(A) CD
(B) DVD
(C) प्रिंटर
(D) फ्लोपी डिस्क

41.DVD का पूरा नाम है
(A) digital video disk
(B) dynamic video disk
(C) digital versatile disk
(D) dynamic versatile disk
42.कंप्यूटर के मुख्य सर्किट बोर्ड को कहा जाता है:
(A) मदर बोर्ड
(B) प्राइमरी बोर्ड
(C) सर्किट बोर्ड
(D) कीबोर्ड
43.जटिल वैज्ञानिक गणना के लिए कौन सी भाषा का उपयोग किया जाता है?
(A) Java
(B) C
(C) Fortran 
(D) Cobol
44. इनमें से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(A) Basic
(B) C
(C) Fortran
(D) Fast 
45.1 nibble बराबर है
(A) 4 bits
(B) 4 byte
(C) 8 bits
(D) 8 byte
 46.1 byte बराबर है:
(A) 4 bits
(B) 8 bits
(C) 2 bits
(D) 1 bits
47.निम्नलिखित में से कौन सा स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है?
(A) GB
(B) KB
(C) MB
(D) TB 
48.एक बाइट में कितने बिट्स का प्रतिनिधित्व किया जाता है?
(A) 8
(B) 16
(C) 64
(D) 256

CCC Book In Hindi PDF Free Download Book Live Preview

Download 

जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

Disclaimer :- Freenotes.in does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.

About the author

admin

1 Comment

Leave a Comment