Fastag Process In Hindi :- Fastag क्या हैं और यह क्यू जरूरी हैं यह कैसे काम काम करता हैं और आपको भी यह क्यू लेना चाहिए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देगें। Fastag के बारे में आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी हो गया हैं क्योकि सरकार ने हम सब के लिए Fastag को पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया हैं। जिसे हम सबको Fallow भी करना जरूरी हैं।
Fastag Process In Hindi के बारे में जाने विस्तार से
फास्टैग क्या है ? What is FasTag ?
Fastag Process In Hindi – टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी. जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है. फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे. आपको बस अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा. आप ये टैग किसी आधिकारिक टैग जारीकर्ता या सहभागिता बैंक से खरीद सकते हैं।
फास्टैग कैसे काम करता है? How to work fastag?
वाहन के विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) लगा होता है. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही, आपके फास्टैक अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रूके अपना प्लाजा टैक्स का भुगतान कर देते हैं. वाहन में लगा ये टैग, आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना कार्य शुरू कर देगा. वहीं जब आपके फास्टैग अकांउट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा. फास्टैग की वैधता 5 वर्ष तक की होगी यानि पांच वर्ष के बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा ।
FASTags Apply करने के लिए जरूरी Documents
एक customer को FASTag की application के साथ साथ नीचे बताई गयी सभी documents के एक एक copy भी जमा करनी होती है Point of Sale (POS) locations पर जाकर. चलिए उन documents के बारे में जानते हैं.
1. गाड़ी की Registration Certificate (RC)
2. Passport size photograph, गाड़ी के owner की
3. KYC documents, यहाँ बताई गयी किसी भी चीज़ की — जैसे की Driving license, PAN Card, Passport, Voter ID Card या Aadhar Card.
Customer को इन सभी documents की original copies को भी साथ लेना होता है इसकी xerox copies के साथ.
फास्टैग लेने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें? How To Aply Fastag
Fastag Process In Hindi क्या है प्रक्रिया?
1. FASTag प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन FASTag एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं. FASTag अकाउंट की खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है.
2. निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें.
3. केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें.
4. वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें. वाहन पंजीकरण का मतलब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिक ..
5. सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें. इनमें केवाईसी दस्तावेज, वाहन मालिक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और आरसी शामिल हैं.
आवेदन जमा करने के बाद आपका FASTag अकाउंट बन जाएगा. आप अपने FASTag खाते को ऑनलाइन या FASTag ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ एनईएफटी / आरटीजीएस का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने FASTag खाते को रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज की जाने वाली अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है.
फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे होता है? How Recharge Fastag Online ?
FASTags को आसानी से Online recharge किया जा सकता है वो भी Credit Card / Debit Card /NEFT/ RTGS या Net Banking के माध्यम से. वहीँ इसमें आप minimum Rs.100 से लेकर maximum Rs. 1 Lakh रुपयों तक का recharge करवा सकते हैं.
सामान्य रूप से फास्ट टैग के रिचार्ज हेतु वाहन चालक को कार्ड में न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹100000 तक का रिचार्ज करवा सकते हैं। एक लाख तक का रिचार्ज करवाने के लिए वाहन चालकों को कुछ नियम हो का पालन करना होता है। नीचे हम फास्ट टैग रिचार्ज हेतु बनाए गए नियमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
फास्ट टैग प्राप्त करने की राशि | ₹100 |
फास्ट टैग की सिक्योरिटी राशि | ₹200 |
फास्टैग कार्ड के वायलेट में प्राप्त राशि | ₹100 |
अधिकतम मासिक वायलेट लागू राशि | ₹20000 |
अधिकतम मासिक मौजूदा राशि (सीमित kyc) वर्तमान समय में | ₹20000 |
अधिकतम मासिक मौजूदा राशि (पूर्ण kyc) वर्तमान समय में | ₹100000 |
Frequently Asked question (FAQs)
- FASTag क्या है?
उत्तर:- राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने के लिए लगने वाला टैक्स टोल टैक्स कहलाता है। लेकिन जिस कार्ड के माध्यम से इन टोल टैक्स को जमा किया जाता है वह FASTag कहलाते हैं। - FASTag कहां से बनवाए जा सकते हैं?
उत्तर:- FASTag बनवाने के लिए वाहन चालकों को टोल प्लाजा, बैंक, RTO ऑफिस, और ऑनलाइन खरीदकर बनवाए जा सकते हैं। - एक FASTag बनवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?
उत्तर:- FASTag बनवाने के लिए उम्मीदवारों के पास पहचान पत्र, बैंक का विवरण, निवास प्रमाण पत्र, और वाहन से संबंधित डॉक्यूमेंट होने चाहिए। - FASTag में न्यूनतम कितनी राशि होनी चाहिए?
उत्तर:- वाहन चालकों द्वारा बनवाए गए FASTag में न्यूनतम ₹100 अवश्य रूप से होने चाहिए। - किसी भी FASTag Recharge Process का रिचार्ज कैसे करवाया जा सकता है?
उत्तर:- FASTag रिचार्ज के लिए वाहन चालकों के बैंक अकाउंट से डायरेक्ट रिचार्ज करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त रिचार्ज के लिए प्रयोग किए जाने वाले अन्य एप्लीकेशन का भी प्रयोग कर सकते हैं।
आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई Fastag Process In Hindi की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer :- Freenotes.in does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.