ITI Full Form :- आज हम आपको ITI के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जैसे ITI का फुल फार्म ( ITI Full Form ) क्या हैं। ITI क्या होता हैं यह कब किया जाता हैं? आज आपको ITI से जुड़े हुए सभी प्रश्नो के जावाब मिलने वाले हैं जिसको अगर आप जानना चाहते हैं तो एक बार इसको पूार जरूर पढ़े।

ITI Full Form ITI क्या हैं ITI के बारे में विस्तार से जाने
ITI Full Form In English– Industrial Training Institute
ITI Full Form In Hindi– औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
ITI की स्थापना कब हुई?
विभिन्न व्यावसायिक पेशों में दक्षता प्रदान करने के लिए क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत 1950 में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की स्थापना की गई थी।
ITI क्या हैं?
भारत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute / ITI) भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलाये जाने वाले प्रशिक्षण संस्थान हैं जिनमें प्रशिक्षुओं को तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षण योजना
प्रशिक्षण महानिदेशक ने (DGT) ने 1940 में हस्तशिल्पी प्रशिक्षण योजना (Craftsmen Training Scheme) आरम्भ की प्रशिक्षण की अवधि विभिन्न विधाओं में 6 मास से लेकर 2 वर्ष तक की होती है। इन पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण से लेकर 12वीं उत्तीर्ण होती है। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षु अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट (AITT) नामक परीक्षा देते हैं तथा इसमें सफल प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (NTC) प्रदान किया जाता है।
ITI में कैसेे प्रवेश करे
विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश प्रतिवर्ष अगस्त माह में लिया जाता है किन्तु प्रवेश-प्रक्रिया इससे पहले ही आरम्भ हो जाती है। NCVT के दिशानिर्देशों के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाता है या लिखित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीधे भर्ती ले ली जाती है।
ITI Online Exam
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय प्रशिक्षण महानिदेशालय DGT के अनुसार सत्र-2020 से आटीआई की परीक्षा ऑनलाइन होगी। NCVT – exam 2020 के लिए CTS स्किम के अंतर्गत आने वाली सभी ट्रेड का ऑनलाइन परीक्षा करने के लिए विभाग ने दिशा-निर्देश दे दिया है जिस कारण आगामी परीक्षा कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) के द्वारा ही आयोजित की जायगी। आईटीआई में ऑनलाइन का आयोजन NCVT-नई दिल्ली द्वारा करवाया जाता है जो श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
आईटीआई में एडमिशन के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स क्या लगेेगे ?
चलिए अब जानते हैं की आईटीआई में admission लेने के लिए किन जरुरी documents की जरुरत पड़ती है.
- इनमें शामिल है 8th/10th/12th standard Mark Sheet और Certificate
- Admit card (यदि आप Entrance exam दिए हों तब)
- Result या merit list
- Transfer certificate
- Domicile certificate
- Category certificate यदि आप applicable हो तब
- Identity proof जैसे की Voter ID card, Aadhar Card, Driving Licence इत्यादि.
- दुसरे relevant documents instructions के हिसाब से.
अप्रेन्टिस
नयी पीढ़ी के लोगों को किसी ट्रेड या व्यवसाय में प्रशिक्षण शिक्षुता या अप्रेन्टिस कहलता है। इसमें काम को अपने हाथ से करने के प्रशिक्षण के साथ-साथ कक्षाओं में भी कुछ-कुछ पढ़ाया जाता है। आप ITI के बाद अप्रेन्टिस कर सकते हैं।
आईटीआई में कौन कौन से कोर्स है? ITI ट्रेड Full List
आप ITI किस किस ट्रेड से कर सकते हैं उसकी सूची हम आपको नीचे दे रहें हैंं-
|
|
|
ITI Syllabus Electrical Exam Pattern | ITI Syllabus in Hindi 2020
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.