EBOOK HINDI

Kriya Visheshan ( क्रिया विशेषण ) | Kriya visheshan ke bhed

Kriya Visheshan ( क्रिया विशेषण ) :- जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रिया विशेषण कहते हैं।

जैस – वह धीरे-धीरे चलता है।

इस वाक्य में ‘चलता‘ क्रिया है और ‘धीरे-धीरे‘ उसकी विशेषता बता रहा है। अतः ‘धीरे-धीरे’ क्रियाविशेषण है।

Kriya Visheshan ( क्रिया विशेषण ) Kriya visheshan ke bhed

Kriya Visheshan ( क्रिया विशेषण ) Kriya visheshan ke bhed

( kriya visheshan ke kitne bhed hote hain ) क्रिया विशेषण 4 भेद होते हैं-

1. रीतिवाचक

2. कालवाचक

3. स्थानवाचक

4. परिणामवाचक

1. रीतिवाचक :- जो शब्द किसी क्रिया के करने के तरीके/रीति का बोध कराए, वह रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहलाते है।

जैसे- जैसे धीरे–धीरे,जल्दी,रोज़,आदि।

उदाहरण- श्रेया गोस्वामी वहाँ चल रही है। इस वाक्य में “वहाँ” चल क्रिया के व्यापार-स्थान का बोध करा रही है।

  • सुरेश ध्यान से चलता है।
  • वह फटाफट खाता है।
  • अमित गलत चाल चलता है।

 

2. कालवाचक :- जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के होने का समय बतलाते हैं, उन्हें कालवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं।

जैसे- परसों, पहले, पीछे, कभी, अब तक, अभी-अभी, बार-बार।

उदाहरण-

  • सिद्धार्थ निगम की शूटिंग रोज होती है।
  • मैंने सुबह खाना खाया था।
  • मैं शाम को खेलता हूँ।

 

3. स्थानवाचक :- जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के संपादित होने के स्थान का बोध कराते हैं, उन्हें स्थानवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं।

जैसे- यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर आदि।

उदाहरण- श्रेया गोस्वामी वहाँ चल रही है। इस वाक्य में “वहाँ” चल क्रिया के व्यापार-स्थान का बोध करा रही है।

  • तुम अन्दर जाकर बैठो।
  • मैं बाहर खेलता हूँ।
  • हम छत पर सोते हैं

 

4. परिणामवाचक:- जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के परिमाण अथवा निश्चित संख्या का बोध कराते हैं, उन्हें परिमाणवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं।

जैसे- बहुत, अधिक,अधिकाधिक पूर्णतया, सर्वथा, कुछ, थोड़ा, काफ़ी, केवल, यथेष्ट, इतना, उतना, कितना, थोड़ा-थोड़ा, लगभग, तिल-तिल, एक-एक करके, पर्याप्त; आदि।

उदाहरण-

  • मोहन अधिक खाना खाता है।
  • आयुष उसके दोस्त से ज्यादा पढता है।
  • अभी तक तुमने पर्याप्त नींद नहीं ली।

You May Like This:-

जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

About the author

admin

Leave a Comment