O Level Syllabus:- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी कि National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) देश में डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के लिए एक प्रतिष्ठित संस्था है। इसका एक मात्र उद्देश्य देश की Computer साक्षरता को बढ़ाना मात्रा है। NIELIT को पहले DOEACC Society (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) के नाम से जानते थे। A Level, B Level, CCC जैसे कोर्सों की तरह ही O Level कोर्स भी NIELIT के द्वारा ही कराया जाता है। o level certificate कोर्स की मान्यता किसी University द्वारा कराये गए CS डिप्लोमा के बराबर ही होती है। o level Course का पाठ्यक्रम 01 वर्ष का होता है। जिसकी पढ़ाई प्रक्रिया semester सिस्टम के तरह ही होती है। O Level कोर्स में Information Technology के फाउंडेशन syllabus की जानकारी दी जाती है। syllabus for o level

इन्हे भी पढ़े:-Basic Computer Knowledge In Hindi Download (कम्पूटर को बनाये आसान)
इन्हे भी पढ़े:-100 CCC Computer Question Exam in Hindi PDF 2019
और आप सभी को ये पता होगा कि बहुत सी सरकारी नौकरियों के लिए o level को अनिवार्य कर दिया गया हैं इस लिए आप सभी के लिए o level और भी बहुत ही जरूरी हो जाता हैं तो इसी लिए हम आपके लिए आज o level के सम्पूर्ण Course दे रहें है आप को Syllabus के साथ ही साथ o level के Important Notes भी दे रहें । जो कि अगर आप o level की तैयारी कर रहें हैं तो ये सभी PDF Notes आपके लिए बहुत ही Important हैं। तो अगर आप o level की परिक्षा को पास करना चाहते हैं तो आप हमारे इस Post को पूरा जरूर पढे़।
इन्हे भी पढ़े:-Computer guru book tricky notes Hindi PDF Download
इन्हे भी पढ़े:-[Latest]Total Important Shortcut Keys Of Computer
Latest O level syllabus Download PDF Book
First Semester
M1-R4- IT Tools and Business Systems –Download
M2-R4- Internet Technology and Web Design –Download
Second Semester
M3-R4- Programming and Problem Solving through ‘C’ language –Download
M4.3-R4- Introduction to ICT Resources –Download
M4.2-R4- Introduction to Multimedia –Download
M4.1-R4- Application of .NET Technology –Download
O Level Exam Result (परीक्षा का परिणाम )
जब आप की O Level परीक्षा के एग्जाम हो जाते हैं तो उसके 2 महीने के बाद आपका परिणाम आता है. और उस परिणाम को आप DOEACC की वेबसाइट के ऊपर देख सकते हैं इनकी Http://Www.Doeacc.Edu.In वेबसाइट है. और लगभग यह एग्जाम होने के 2 महीने के बाद ही आपका परिणाम आ जाता है.और यहां पर आप अपना परिणाम देख भी सकते हैं. और डाउनलोड भी कर सकते हैं और फिर और आप का परिणाम ग्रेड के आधार पर आता है जैसे A,B,C,D ग्रेड. परिणामों की घोषणा की तारीख से एक महीने के भीतर अंकों की पुन: कुल राशि का अनुरोध किया जा सकता है.
DOEACC Courses की ग्रेडेशन प्रणाली के बारे में नीचे Full Details में बतया गया है-
Sl. | Marks Scored | Grade To Be Awarded |
---|---|---|
1 | Below 50% | F (Failed) |
2 | 50% – 54% | D |
3 | 55% – 64% | C |
4 | 65% – 74% | B |
5 | 75% – 84% | A |
6 | 85% & Above | S |
और अगर आपको लगता है कि आप ने एग्जाम अच्छे दिए थे और आपके मार्क्स कम आए हैं तो आप रिजल्ट आने के 1 महीने के अंदर अंदर अपने एग्जाम की उतरपुतिका सीट को दोबारा से चेक करवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको दोबारा से आवेदन करना होगा और इसके आपको अलग से पैसे भी देने होंगे इसके प्रति मॉड्यूल / पेपर 200 / – सीधे परीक्षा अनुभाग, डीओईएसीसी समिति, 6 सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली -3 को भेजना होता है. यदि आपके मार्क्स कम ज्यादा होते हैं. तो आप के परिणाम को दोबारा अपडेट किया जाएगा. और फिर आप अपना परिणाम दोबारा से चेक कर सकते हैं.
Python For Data Analysis Book PDF Download
आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।
- CCC Question Paper with Answer & Practice Sets Download PDF
- CCC Test Paper With Answer Download PDF Book
- 100 CCC Computer Question Exam in Hindi PDF 2019
- CCC Exam eBook in Hindi PDF Download
- CCC Important 120 Computer Question Answer In Hindi
- Latest CCC Online Test Notes Download PDF
- Objective Computer Awareness Arihant Download PDF Book
- Basic Computer Knowledge In Hindi Download (कम्पूटर को बनाये आसान)
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer :- Freenotes.in does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.
O level all notes