EBOOK HINDI

Upsarg ( उपसर्ग ) किसे कहते है? Upsarg In Hindi

Upsarg ( उपसर्ग ):- उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग ( सृष्टि करना ) का अर्थ है – किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना।

Upsarg ( उपसर्ग ) परिभाषा :- वे शब्दांश, जो किसी शब्द के आरम्भ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं अथवा उसके अर्थ को बदल देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं।

जैसे- पराक्रम, पराजय, पराभव, पराधीन, पराभात इत्यादि।

  • प्र + हार = प्रहार, ‘हार’ शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु इसी शब्द के आगे ‘प्र’ शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा – ‘प्रहार’ (प्र + हार) जिसका अर्थ है चोट करना।
  • आ + हार = आहार, ‘आ’ जोड़ने से आहार (भोजन)
Upsarg ( उपसर्ग ) किसे कहते है Upsarg In Hindi

Upsarg ( उपसर्ग ) किसे कहते है Upsarg In Hindi

Upsarg ( उपसर्ग ) के कार्य

1-शब्द के अर्थ में कोई अंन्तर नही ला पाते।

2-शब्द के मूल अर्थ का उल्टा कर देते हैं।

3-शब्द के मूल अर्थ में एक नवीन विशेषता ला देते हैं।

हिन्दी उपसर्गों का वर्गीकरण- हिन्दी के उपसर्गों को निम्नलिखित तीन वर्गों में विभक्त किया जा सकता है-

(i) तत्सम उपसर्ग

(ii)तद्भव उपसर्ग

(iii) विदेशी उपसर्ग

 

1- तत्सम उपसर्ग (संस्कृत के उपसर्ग):- संस्कृत में बाइस (22) उपसर्ग हैं जो कि निम्नलिखित हैं-

संस्कृत के ( उपसर्ग ) Upsarg

(1) अति- बाहुल्य (अधिक, उस पार)
(2) अधि- सामीप्य, ऊपर, श्रेष्ठ
(3) अनु- पीछे, साथ, समान
(4) अप- दूर, हीनता, विरुद्ध
(5) अभि- ओर, सामीप्य
(6) अव- दूर, नीचे
(7) आ-तक, कम, इधर
(8) उत्, उद्- ऊपर, उन्नति
(9) उप- निकट, सहायक, छोटा
(10) दुः दुर्- बुरा,कठिन
(11) दुश, दुष, दुस्-बुरा,कठिन
(12) नि- नीचे, भीतर
(13) निः निस्- बिना, बाहर, निषेध
(14) निर्- बिना, बाहर, निषेध
(15) परा- पीछे, उलटा
(16) परि-चारो ओर
(17) प्र- अधिक, आगे
(18) प्रति- ओर, उलटा, विरोध, प्रत्येक

(19) वि- बिना, अलग, विशेषता
(20) सम्- पूर्ण, अच्छी तरह, संयोग
(21) अन्- नहीं/बुरा
(22) सु- अच्छा, सुन्दर, सहज

हिन्दी के उपसर्ग

(1) अ-अन-रोकना, मना करना

(2) अध-आधे, अपूर्ण
(3) ऊन- एक कम
(4) औ (अव)- मना करना
(5) दु- हीन, बुरा
6) नि- अभाव, विशेष, निषेध
(7) बिन- निषेध
(8) भर- ठीक, पूरा
(9) कु (क)- बुरा, हीन

(10) सु (स)- श्रेष्ठ साथ

विशेष –हिंदी में कुछ व्याकरण लेखक ‘क’ और ‘स’ क्रमशः नवें और दसवें (क एवं के विकार) को अलग मान- कुल बारह उपसर्ग बताते हैं, परन्तु इन दोनों को अलग उपसर्ग नहीं माना जाना चाहिए।

उर्दू उपसर्ग

(1) अल (अरबी)- निश्चित
(2) ऐन- ठीक, पूरा
(3) कम- थोड़ा, हीन
(4) खुश- अच्छा, शुभ
(5) गैर- भिन्न, विरुद्ध
(6) दर-में
(7) ना- अभाव
(8) फ़िल् – में, फी (अरबी) में प्रति
(9) ब- अनुसार, में, से ओर
(10) बद-बुरा, अशुभ
(11) बर-ऊपर, पर
(12) बा- साथ, अनुसार
(13) बिल (अरबी)- साथ, से, में
(14) बिला (अरबी)-बिना
(15) बे-बिना
(16) ला (अरबी)-बिना, निषेध, अभाव

(17) सर- मुख्य, श्रेष्ठ
(18) हम (संस्कृत सम से)-साथ, समान
(19) हर-प्रत्येक
(नोट-उर्दू के सारे उपसर्ग अरबी-फ़ारसी से लिए गये हैं। ये संख्या में लगभग (19) हैं।

अरबी-फ़ारसी के उपसर्ग

  1. कम– थोड़ा, हीन – कमज़ोर, कमबख़्त, कमअक्ल
  2. खुश– अच्छा – खुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू
  3. गैर– निषेध – गैरहाज़िर, गैरक़ानूनी, गैरमुल्क, गैर-ज़िम्मेदार
  4. ना– अभाव – नापसंद, नासमझ, नाराज़, नालायक
  5. – और, अनुसार – बनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर
  6. बा– सहित – बाकायदा, बाइज्ज़त, बाअदब, बामौका
  7. बद– बुरा – बदमाश, बदनाम, बदक़िस्मत,बदबू
  8. बे– बिना – बेईमान, बेइज्ज़त, बेचारा, बेवकूफ़
  9. ला– रहित – लापरवाह, लाचार, लावारिस, लाजवाब
  10. सर– मुख्य – सरताज, सरदार, सरपंच, सरकार
  11. हम– समान, साथवाला – हमदर्दी, हमराह, हमउम्र, हमदम
  12. हर– प्रत्येक – हरदिन, हरसाल, हरएक, हरबार

अंग्रेजी उपसर्ग

  1. हैंड- हैडमास्टर, हैडऑफिस, हैडक्लर्क.
  2. हाफ- हाफटाइम, हाफपैंट
  3. चीफ- चीफ मिनिस्टर, चीफ सेक्रेटरी, चीफ इंजीनियर
  4. वाइस- वाइस एडमिरल, वाइस प्रिंसिपल, वाइस चांसलर.
  5. डिप्टी- डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी मिनिस्टर, डिप्टी रजिस्ट्रार,
  6. सब- सबइंस्पेक्टर, सबरजिस्ट्रार सब कमेटी.

You May Like This:-

जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

About the author

admin

Leave a Comment