Census of India 2011:-Expert in government exam preparation such as RBI, SBI CLERK 2019, SBI SO, IBOS PO 2019, IBPS CLERK 2019, IBPS SO, RRB PO, RRB CLERK, RRB SO, RAILWAYS, SSC CGL 2019, SSC CHSL 2019 AND MANY MORE……..आज हम आप सभी के लिए जो पुस्तक की PDF वह ये हैं –Important Notes based on census of India है ।
इन्हे भी पढ़े:-Moomal Current GK PDF Book In Hindi Notes 2019 Download
भारत की जनगणना पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions based on census of India) –
➽विश्व जनसँख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है।
➽भारत की जनगणना का विषय संघ सूची में सम्मलित किया गया है।
➽जनसँख्या का अध्ययन डेमोग्राफी कहलाती है।
➽भारतीय संविधान की धारा 246 के अंतर्गत जनगणना का कार्य संघ सरकार को सौंपा गया है।
➽भारत में पहली बार आंशिक जनगणना तात्कालीन गवर्नर लार्ड मेयो के काल में 1972 में हुई थी।
➽लार्ड रिपिन दॄारा नियमित प्राधिकृत रूप से 1881 में पहली बार जनगणना करवाई गई।
➽भारत के प्रथम जनगणना आयुक्त हेनरी प्लाउडेन थे।
➽पहली बार जाति आधारित जनगणना1931 में हुई थी।
➽भारत में जनगणना का कार्य गृह मंत्रालय के आधीन महापंजीयक या जनगणना आयुक्त के निर्देश अनुसार होता है।
इन्हे भी पढ़े:-Indian and World Geography By Majid Husain PDF Book Download
➽भारत में 1911 – 1921 के दशक में जन्म वृद्धि दर न्यूनतम रही थी, इसीलिये इसे’महविभाजक वर्ष ‘ कहा जाता है।
➽वर्ष 1951 में जन्म वृद्धि दर अधिकतम रही थी इसीलिये इसे ‘लघु विभाजक वर्ष’कहा जाता है
➽स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना 1951में हुई थी, इसमें 14 सवाल सम्मलित किये गये थे।
➽भारत की प्रथम पूर्ण कम्प्यूटरीकृत जनगणना वर्ष 2001 की गई थी।
➽वर्ष 2011की जनगणना भारत की 15 वी जनगणना है ।
➽वर्ष 2011की जनगणना भारत की स्वतंत्रता के बाद की 7 वी जनगणना है।
➽2011 की जनगणना में कुल 29 सवाल सम्मलित किये गये थे।
इन्हे भी पढ़े:-Bharat Ki Nadiya PDF (Indian Rivers Notes) भारत की प्रमुख नदियां
➽सी चन्द्रमौली वर्ष 2011 की जनगणना के आयुक्त थे।
➽भारत में विश्व की 17.5% जनसंख्या निवास करती है।
➽भारत विश्व के केवल 2.4% भू-भाग पर विस्तृत है।
➽नागालैंड एकमात्र ऐसा राज्य है जहां जनसंख्या में कमी आई है।
➽भारत की जनगणना 2011 के अनुसार –
➽भारत की कुल जनसंख्या – 121.5 करोड़
➽विश्व की कुल जनसंख्या में भारत का प्रतिशत – 17.5 %
➽दशकीय जन्म वृद्धि दर – 18.14 करोड़ (17.7% )
इन्हे भी पढ़े:-Abhinay Maths PDF Book Collection of All Chapters Download
➽वार्षिक जन्म वृद्धि दर -1.64%
➽भारत में पुरुषों की जनसंख्या – 62.31करोड़
➽महिलाओं की जनसंख्या – 58.47 करोड़
➽सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य – उत्तर प्रदेश (16.16%),महाराष्ट्र (9. 42%), बिहार (8. 07%)
➽न्यूनतम जनसंख्या वाले राज्य – सिक्किम,मिजोरम ,अरुणाचल प्रदेश
➽सर्वाधिक साक्षारता वाले राज्य-केरल,मिजोरम,त्रिपुरा
➽न्यूनतम साक्षारता वाला राज्य -बिहार
➽सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला – थाणे(महाराष्ट्र)
➽न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला – दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश )
इन्हे भी पढ़े:-Lucent General Science PDF Latest Book Download Hindi
➽अधिक जिलो वाला राज्य -उत्तरप्रदेश
➽भारत की साक्षरता दर – 74.0%
➽पुरुष साक्षरता दर – 82.14%
➽महिला साक्षरता दर – 65.46%
➽सर्वाधिक साक्षरता दर वाले राज्य – केरल (93.9%), मिजोरम (91.6%)
➽सर्वाधिक पुरष साक्षरता दर वाले राज्य – केरल (96.0 %), मिजोरम (93.7 %)
➽सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले राज्य – केरल (92.0 %), मिजोरम (89.4 %)
➽न्यूनतम साक्षरता दर वाले राज्य – बिहार(63.8%), अरुणाचल प्रदेश (67%),राजस्थान ( 67.1%)
➽न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले राज्य – बिहार (73.4%), अरुणाचल प्रदेश (73.7%), आंध्रप्रदेश (75.6%)
इन्हे भी पढ़े:-Current GK Hindi PDF | Lucent समान्य ज्ञान Download 2019-20
➽न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाले राज्य – राजस्थान – (52.7%), बिहार (53.3%),झारखंड (56.2%)
➽सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला – सरचिप (मिजोरम)
➽न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला – अलीराजपुर (म.प्र.)
➽भारत की जनसंख्या घनत्व – 382व्यक्ति वर्ग किमी
➽सर्वाधिक घनत्व वाले राज्य – बिहार(1106 वर्ग किमी), प. बंगाल (1028 वर्ग किमी)
➽न्यूनतम घनत्व वाले राज्य – अरुणाचल प्रदेश – 17व्यक्ति वर्ग किमी
➽सर्वाधिक घनत्व वाला जिला – उत्तर पूर्व दिल्ली
➽न्यूनतम घनत्व वाला जिला – दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश)
➽भारत में लिंगानुपात – 943 महिला /1000 पुरुष
➽शिशु लिंगानुपात – 919
इन्हे भी पढ़े:-Basic Computer Knowledge In Hindi Download (कम्पूटर को बनाये आसान)
➽सर्वाधिक लिंगानुपात वाले राज्य – केरल – 1084, तमिलनाडु – 996, आन्ध्र प्रदेश -993
➽न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य – हरियाणा (879)
➽सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला – माहे (पुदुचेरी) 1176
➽न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला – दमन (533)
➽सर्वाधिक लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश – पुदुचेरी
➽सर्वाधिक जनसँख्या वाला केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली
➽न्यूनतम जनसँख्या वाला केंद्रशासित प्रदेश – लक्षद्वीप
➽सर्वाधिक जनसँख्या घनत्त्व वाला केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली
➽न्यूनतम जनसंख्या घनत्त्व वाला केंद्रशासित प्रदेश- अण्डमान – 46 वर्ग किमी
➽सर्वाधिक साक्षरता वाला केंद शासित प्रदेश – लक्षद्वीप
➽न्यूनतम साक्षरता वाला केंद शासित प्रदेश- दादर एवं नागर हवेली
Important Notes based on census of India –
Question 1 – Which of the following is the state has negative population growth is according to Census 2011?
निम्न में से किस राज्य में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि जनगणना 2011 के अनुसार है?
(A) Kerala (केरल)
(B) Nagaland (नागालैंड)
(C) Goa (गोवा)
(D) Tamil Nadu (तमिलनाडु)
Question 2 -Which of the following statements is not correct in the context of Census 2011?
2011 की जनगणना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) Population of Andaman and Nicobar is the lowest among Census 2011.
अंडमान और निकोबार की जनसंख्या 2011 की जनगणना में सबसे कम है।
B) Kerala’s population growth rate is highest in all states.
केरल की जनसंख्या वृद्धि दर सभी राज्यों में सबसे अधिक है।
(C) Goa’s population growth rate has been lower than India’s population growth rate during 2001 to 2011.
गोवा की जनसंख्या वृद्धि दर 2001 से 2011 के दौरान भारत की जनसंख्या वृद्धि दर से कम रही है।
(D) The population growth rate of Assam has been almost the same as the population growth rate of India during 2001 to 2011.
असम की जनसंख्या वृद्धि दर लगभग २००१ से २०११ के दौरान भारत की जनसंख्या वृद्धि दर के बराबर ही रही है
Question 3 -Which of the following states has the highest population growth rate?
निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है?
(A) West Bengal (पश्चिम बंगाल)
(B) Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
(C) Maharashtra (महाराष्ट्र)
(D) Uttarakhand (उत्तराखंड)
Question 4 – According to Census 2011, what was the population growth rate of India from 2001 to 2011?
2011 की जनगणना के अनुसार, 2001 से 2011 तक भारत की जनसंख्या वृद्धि दर क्या थी?
(A) 7.28%
(B) 21.8%
(C) 11.25%
(D) 17.71%
Question 5 -Which of the following state has the lowest population growth rate?
निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) Goa (गोवा)
(B) Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
(C) Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
(D) Kerala (केरल)
Question 6 – What percentage of the total population of India lives in Uttar Pradesh?
भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में रहता है?
(A) 20%
(B) 16.16%
(C) 11%
(D) 9%
Question 7 – Which of the following state’s population growth rate is around or equal to India’s population growth rate?
निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर भारत की जनसंख्या वृद्धि दर के आसपास या बराबर है?
(A) Chandigarh, Uttarakhand, Assam (चंडीगढ़, उत्तराखंड, असम)
(B) Andhra Pradesh, Himachal Pradesh, West Bengal (आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल)
(C) Maharashtra, Bihar, Uttar Pradesh (महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश)
(D) Madhya Pradesh, Karnataka, Arunachal Pradesh (मध्य प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश)
Question 8 – According to Census 2011, which union territory has the lowest population growth rate?
2011 की जनगणना के अनुसार, किस संघ राज्य क्षेत्र में सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर है?
(A) Lakshadweep (लक्षद्वीप)
(B) Andaman and Nicobar (अंडमान और निकोबार)
(C) Delhi (दिल्ली)
(D) Chandigarh (चंडीगढ़)
Question 9 – According to Census 2011, which state has the highest population growth rate?
जनगणना 2011 के अनुसार, किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है?
(A) Meghalaya (मेघालय)
(B) Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
(C) Bihar (बिहार)
(D) Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Question 10 – According to Census 2011, which union territory has the highest population growth rate between 2001 to 2011?
2011 की जनगणना के अनुसार, किस केंद्र शासित प्रदेश में 2001 से 2011 के बीच सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर है?
(A) Daman and Diu (दमन और दीव)
(B) Puducherry (पुदुचेरी)
(C) Dadra and Nagar Haveli (दादरा और नगर हवेली)
(D) Delhi (दिल्ली)
Important Notes based on census of India – Download
आप एक बार Important Notes based on census of India को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें। और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे। और अगर आप ऐसे ही आने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी website – freenotes.in के साथ लगातार बने रहिये। क्योकि हम प्रतिदिन आपके लिए जरूरी Notes देते रहते हैं आप हमारी Website को Subscribe भी कर ले जिससे कि आपको हमारे द्वारा सभी update मिलती रहें ।
- English Grammar Book Lucent Download PDF
- RRB NTPC Previous Year Paper PDF Book Download
- चंद्रयान मिशन 2 Hand written Notes for exam pdf 2019
- English Grammar Book Lucent Download PDF
- RS Agarwal Reasoning Book Verbal & Non-Verbal in Hindi PDF
- Maths Mirror Tricky book in Hindi PDF 2019 Download
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer :- Freenotes.in does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.