Maths Tricks In Hindi PDF For All Competitive Exams

Maths Tricks In Hindi :-Maths ये नाम को सुनते ही बहुत से छात्र डर जाया करते हैं. जिससे कि उन्हे  बहुत से प्रतियोगी परिक्षाओं में  असफलता मिलती हैं । पर अगर आप  Maths को एक बार मन से पढ़ेगे  और लगातार  Practice करेगें  तो जरूर आपका ये डर जल्दी ही निकल जायेगां और आप अपने किसी भी प्रतियोगी परिक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेगें। यह Maths Trick In Hindi PDF Book आपको सभी  प्रतियोगी परिक्षाओं के  लिए उपयोगी हैं जैसे   SSC, IBPS, Railway, SBI ,RRB,UP Police तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत उपयोगी है।

Maths Tricks In Hindi PDF For All Competitive Exams
Maths Tricks In Hindi PDF For All Competitive Exams

आपके मन से Maths का डर निकालने के  लिए हम आप को एक बुक दे  रहे हैं जिसमें Maths की बहुत  सारी Magic Tricks And Tips और बहुत आसान (Easy) तरीके से सभी Rules को समझाया गया हैं जो कि  आपको  बहुत ही आसानी  से समझ  में  आ जायेगी। तो आप सभी एक बार इस बुक को  जरूर  डाउनलोड करिए । और लगातार Practice भी करिए क्योकि Maths को Practice के द्वारा ही और भी आसान बनाया जा सकता हैं । हम आपको यहा पर दो Notes दे रहे है जो कि दोनो ही आपके  सभी परिक्षाओं के लिए बहुत ही जरूरी हैं। इस बुक नीचे डाउनलोड (Download) बटन को दबा कर प्राप्त कर सकते हैं।

Maths Tricks In Hindi Question And Answers

Q- किसी के पास 370 अंडे हैें और आप उनमें  से 37 अंडे ले लिए तो आपके पास कितने अंडे होगें ?

Answers: 37

आप किसी से जितना अंडा लोगे, उतने ही अंडे आपके पास होंगे।

Q- 1 रूपये में आपको 40 केले मिलते हैं । 3 रूपये में एक आम मिलते हैं । 5 रूपये में 1 सेब मिलते हैं। आप कितना सेब केला और आम खरीदेगें कि 100 रूपये में 100 फल मिल जाये ?

Answers-

19 सेब=95 रुपये

1 आम=3 रुपये

80 केले=2 रुपये

आप 19 सेब, 1 आम और 80 केले खरीद सकते हैं। 5 रुपये के हिसाब से 19 सेब 95 रुपये का, 3 रुपये के हिसाब से 1 आम 3 रुपये का और 2 रुपये के 80 केले खरीद सकते हैं। इस तरह से फल भी 100 हो जाएंगे और रुपये भी 100 हो जाएंगे।

Q- यदि a का अर्थ+, b का अर्थ है – का अर्थ × और d का अर्थ ÷ है, तो 18 c 14 a 6 b 16 d 4 =?

(A) 63

(B) 254

(C) 288

(D) 1208

Answer – B

Q- यदि ÷ का अर्थ ×, – का अर्थ +, × का अर्थ है – और + का अर्थ ÷, तो निम्नलिखित का क्या मान होगा?

20 + 4 × 6-5 ÷ 7 =?

(A) 28

(B) 32

(C) 34

(D) 36

Answer- C

Q- यदि का अर्थ ×, Q का अर्थ ÷, R का अर्थ + और S है –तो 154 Q 14 S 7 P 3 R 25 का मान क्या है?

(A) 35

(B) 57

(C) 42

(D) 15

Answer – D

Maths Hindi PDF ( सभी प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए )

Download

Algebra Math Tricks Download Download
Percentage Math Tricks Download Download
All math tricks Download
Math trick Download

Quicker Maths Ultimate Tricks Competitive Exam- Click Here

Important Maths Formulas PDF Book Download For All Exams – Click Here

Abhinay Maths PDF Book Collection of All Chapters Download- Click Here

SSC kiran Maths Book In Hindi Download Latest PDF – Click Here

Maths Mirror Tricky book in Hindi PDF 2019 Download – Click Here

Learning Express 1001 Maths Problems PDF Download – Click Here

Tricks Quicks of Mathematics Book By Guider Publication- Click Here

आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई  Maths Tricks In Hindi की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें। 

जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

Disclaimer :- Freenotes.in does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.

Leave a Comment