Unmarried Certificate PDF Format | अविवाहित प्रमाणपत्र कैसे बनाए?

Unmarried Certificate PDF Format:-आज हम आप के लिए एक महत्वपूर्ण लेख लेकर आयें है जिसमें हम आपको Unmarried Certificate Details में बतायेंगे कि आप एक Unmarried Certificate कैसे बनवा सकतें है, इसके लिए आपको कहाँ जाना होगा, तथा इस अविवाहित प्रमाण पत्र का काम कहाँ पर होता है, यदि आप भी अविवाहित प्रमाण पत्र बनवाना चाहतें है। तो आपको हमरा यह लेख पढना होगा इसमें हम आपको Unmarried Certificate बनवाने के बारे में पूरी प्रक्रिया को बतायेंगे।

हम आपको बता दें कि अविवाहित प्रमाण पत्र जिसे Unmarried Certificate कहा जाता है यह बहुत सी सरकारी नौकरी में माँगा जाता है। यह वह प्रमाण पत्र होता है जो आपको सुनिश्चित करता है कि आप अभी आप Unmarried है यानी अभी आपकी शादी नही हुई है। यह Certificate अपने ग्रामपंचायत के सरपंच या पार्षद से बनवा सकतें है। यह निश्चित करतें है कि अभी आपकी शादी नही हुई है।

Unmarried Certificate For Jobs

दोस्तो अविवाहित प्रमाण पत्र बहुत कम जगहों पर माँगा जाता है यह प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करता है कि आभी आप अविवाहित है यह उन Candidates के लिए महत्वपू्र्ण होता है जो कि Defence की नौकरी करना चाहतें क्योंकि यह Certificate की जारूरत आपको तभी पडती है जब आप Army, Nevy, Air force जैसी Post के लिए आवेदन करते है तो उस जगह पर आपको इस अविवाहित प्रमाण पत्र देना पड़ता है।

Step-1

सबसे पहले आप अपने बारें मे दी गयी  जानकारी को सही-सही भरें।

Step-2

इसके बाद आप एक Passport Size Photo Certificate के पेज के ऊपर दायें Side में लगयें।

Step-3

इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपने ग्रामपंचायत के सरपंच या पार्षद से Photo और Form दोनों को प्रमाणित करवायें।

Unmarried Certificate Format

यह प्रमाणित किया जाता है की श्री/श्रीमती…………………………………………………..पुत्र/पुत्री श्री………………………………निवासी………………………………को मैं व्यक्तिगत रूप से जनता हूँ तथा मेरी निजी जानकारी के अनुसार आज दिनांक तक यह अविवाहित है। मैं इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
दिनांक                                                                                  हस्ताक्षर मय मोहर

Unmarried Certificate in English 

Unmarried Certificate Form Download

जब भी आप अविवाहित प्रमाण पत्र बनवाने जायेंगे तो आपको एक फार्म की आवश्कता होती है इसके लिए आपको Unmarried Certificate form की आवश्यकता होगी। इसे आप Internet से Download भी कर सकतें है और उसको Printer की सहायता से निकालकर आसानी से भर सकतें है इससे आपको Form को दुकान से खरीदने की आवश्यकता नही पडेगी। आप नीचे दी गई Link पर Click करके Form को Download कर सकतें है।

Note- ध्यान रहे अविवाहित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते है

Unmarried Certificate PDF Format Live View

Download 

Unmarried Certificate PDF Format Download Click here

आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें। 

जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

Disclaimer :- Freenotes.in does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *